1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

देवरिया टाइम्स

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जनपद न्यायालय के सभागार कक्ष में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह ने सबंधित विभागों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए विभाग अभी से नोडल अधिकारी को नियुक्त करें जिससे मामलों का चिह्नांकन कर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण किया जा सके उन्होंने कहा कि संबंधितअधिकारीगण तहसील स्तर पर बैठकों को आयोजित कर मामलों को चिन्हित करें। तथा राजस्व से संबंधित मामले, श्रम विभाग के मामले, विद्युत विभाग के मामले, दुर्घटना बीमा से संबंधित मामले को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करने हेतु अभी से तैयारी करें |

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव इशरत परवीन फारुकी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों के निस्तारण हेतु
संबंधित विभागों को नोटिसों का तामिला समय से कराने हेतु निर्देशित किया गया उन्होंने कहा कि
इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 फरवरी दिन शनिवार को होने जा रहा हैं जिसमें बैंक ऋण, दुर्घटना बीमा, श्रम विभाग, विद्युत विभाग, राजस्व विभाग, पारिवारिक मामले, अन्य कोई भी सुलहनीय मामले या छोटे-मोटे मामले से संबंधित मामलें का निस्तारणकिया जाना हैं। इस बैठक में उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदार, प्रतिनिधि प्रभागीय वनाधिकारी, उप संभागीय परिवहन अधिकारी, , राजस्व निरीक्षक नगरपालिका, श्रम सहायक आयुक्त, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड,प्रतिनिधि दूर संचार जिला प्रबन्धक (बी0एस0एन0एल0),
जिला आबकारी अधिकारी, इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here