Deoria News देवरिया टाइम्स।
समर कैंप का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मृदुला सिंह बघेल द्वारा किया गया इस अवसर पर कैंप में आये बच्चों को संबोधित करते हुए श्रीमती मृदुला सिंह बघेल ने कहा कि इस कैंप को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि इसमें
कई तरह की एक्टिविटीज होती हैं, जिससे बच्चों का हिडेन टैलेंट सामने आता है,समर कैंप में दोस्तों संग मौज-मस्ती करने का मौका भी मिलता है, जिससे बच्चों के पढ़ने लिखने का प्रेशर कम हो जाता है,खेल-खेल में बच्चों को कहानियां और कविताएं याद हो जाती हैं, इंडोर गेम और आउटडोर गेम बच्चों के अंदर कॉन्फिडेंस पैदा करता है।
इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय की क्वाडिनेटर खुशबू जायसवाल ने कहा कि समर कैंप सभी बच्चों के साथ ही विशेष रूप से उन बच्चों के लिए बहुत ही सहायक होता है जो बच्चे स्कूल आने से हिचकिचाते हैं इसके माध्यम से बच्चों में हिचक कम करने का प्रयास किया जाता है।
आज समर कैंप में बच्चों द्वारा कठपुतली शो, रंग के साथ मज़ा (टाई और डाई),जिग जिग बैलेंस गेम, कम्प्यूटर गेम आदि गतिविधियों में बहुत ही उत्सुकता से प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री गिरीश तिवारी, अंकित सिंह, अहमद सर, यजुर्वेद्र मिश्र, चंदा मिश्रा, सुमन मिश्रा,पल्लवी मिश्रा, नुपुर मिश्रा, अक्शा अंसारी,शुभम जायसवाल, रंजना तिवारी, रीना पाण्डेय, सिद्धार्थ तिवारी,अंबालिका पाण्डेय,सोनल शुक्ला, रानी शुक्ला, मैत्री मिश्रा आदि शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।