देवरिया टाइम्स। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, देवरिया के आरसेटी, सभागार में बकरी पालन के प्रशिक्षण का नया बैच जिसमें 35 प्रशिक्षणार्थी है, जिसका शुभारंभ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अरविन्द कुमार वैश्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रशिक्षणार्थियों द्वारा स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। वैश्य ने प्रशिक्षणार्थियो को विस्तार से उनके कार्य व जिम्मेदारियों से अवगत कराया। केंद्र के निदेशक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सविस्तार से आरसेटी तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया। यह प्रशिक्षण 10 दिवसीय है इसके पश्चात उत्तीर्ण प्रशिक्षु अपने क्षेत्र में जाकर बकरी पालन करके स्वरोजगार कर स्वालम्बी बन सकेंगे।
इस अवसर पर आरसेटी देवरिया के निदेशक राकेश कुमार, एफएलसीसी दीनानाथ प्रसाद, संकाय रत्नमाला मिश्रा, कार्यालय सहायक अरूण मणि त्रिपाठी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।