देवरिया टाइम्स
सनबीम स्कूल देवरिया का सदैव यह प्रयास रहता है कि बच्चों में रचनात्मकता विकसित करने के लिए नित नई-नई गतिविधियों का आयोजन किया जाए,जिससे बच्चे कुछ नया सीख कर उसे अपने व्यवहारिक जीवन में प्रयोग करते रहें|इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए आज कक्षा तृतीय से पांचवी तक के बच्चों के लिए नान थर्मल कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग करते हुए बिना आग का प्रयोग किए अनेक प्रकार के स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों का निर्माण किया|बच्चों ने अपने शिक्षिकाओं की मदद से सैंडविच,बर्गर,मैंगो शेक, रसना, लस्सी, लेमन- जूस कुरकुरे चाट,ब्रेड जैम, केक, फ्रूट चाट, वेजिटेबल चाट आदि बनाकर सब की प्रशंसा बटोरी| विद्यालय के निदेशक अवनीश मिश्रा,उपनिदेशिका नीतू मिश्रा व प्रधानाचार्य अरविंद शुक्ला ने उनके द्वारा बनाए गए खाद्य- सामग्रियों का निरीक्षण कर उनका स्वाद भी चखा और उन्हें शाबाशी दी| प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों के आयोजन से बच्चों में विविध प्रकार के रचनात्मक कौशल का विकास होता है,जिसका वे अपने व्यवहारिक जीवन में उपयोग कर उससे लाभान्वित होते हैं|