अब श्रमिको के बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु मिलेगी निःशुल्क शिक्षा-श्रम प्रवर्तन अधिकारी

0

Deoria News:देवरिया टाइम्स।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने बताया है कि श्रम विभाग में उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण ग्राम पिपरा, सहजनवा जनपद गोरखपुर में किया गया है, जिसमें बोर्ड के अन्दर पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे एवं ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड से हो गयी हो, का वित्तीय वर्ष 2023-24 में कक्षा 6 में नामांकन किया जाना है।

अटल आवासीय विद्यालय में सी०बी०एस०सी० पैटर्न पर निःशुल्क गुणवत्तापरक शिक्षा, लैब एवं बच्चों की सर्वांगीण विकास के लिए अतिरिक्त शैक्षणिक पाठ्यक्रम की सुविधा रहने, खाने-पीने की व्यवस्था है, जिससे वे सामाजिक रूप से बुद्धिमान और जिम्मेदार नागरिक बन सके।


बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिनका पंजीयन 01 वर्ष पुराना हो तथा जिनके बच्चे कक्षा 5 में पढ़ रहे है एवं उनका जन्म 01 मई 2012 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य हुआ हो, अटल आवासीय विद्यालय में अपने बच्चे का नामांकन कराने हेतु अपना आवेदन पत्र कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त विकास भवन परिसर देवरिया में जमा कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version