1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News :देवरिया टाइम्स। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया है कि जनपद में कुल सक्रिय पी एम किसान लाभार्थी 469609 है , जिसमे से 442700 किसानों का भूलेख अंकन पोर्टल पर कराया जा चुका है । इसमे से अब तक 328000 कृषको का ई केवाईसी पूर्ण है ।

76000 ऐसे कृषक है जिनका बैंक खाता आधार सीडिंग नही है जिससे कारण एनपीसीआई लिंक पेंडिंग है ऐसे कृषक जिनका बैंक खाता एनपीसीआई लिंक नही है और ई केवाईसी नही है उनकी अगली क़िस्त नही जाएगी । कृषक अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से सम्पर्क कर आधार के माध्यम से ई केवाईसी करा सकते है ।

शासन द्वारा एनपीसीआई लिंक पेंडिंग कृषको के लिए एक सुविधा मुहैया कराया गया है जिसके अंतर्गत संबंधित किसान इंडिया पोस्ट बैंक व्यवस्था के अंतर्गत अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से सम्पर्क कर 100 रुपये धनराशि का नया खाता खुलवा सकता है । इस खाता को खोलते ही आधार से बैंक खाता एनपीसीआई लिंक हो जाएगा और कृषक की पीएम किसान की क़िस्त बिना अवरोध के जाने लगेगी ।

M


कृषकों को उन्होंने अवगत कराया है कि वे अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से संपर्क कर खाता खुलवा लें जिससे अगली क़िस्त आपके खाते में आसानी से भेजी जा सके । ध्यान रहे पीएमकिसान सम्मान निधि की अगली क़िस्त सीघ्र ही भारत सरकार द्वारा भेजी जाने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here