विद्यालय के समय परिवर्तन को लेकर बीएसए से मिले शिक्षक संगठन के पदाधिकारी

0


Deoria News देवरिया टाइम्स।
मंगलवार को जिले में बढ़ती गर्मी एवं लू को देखते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने विद्यालय संचालन के समय परिवर्तन की मांग से संबंधित ज्ञापन बीएसए देवरिया को दिया है।


शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षा निदेशक लखनऊ के पत्रक का हवाला देते हुए बताया कि विगत माह मार्च में हिट वेब से बचाव हेतु एक्शन प्लान के अंतर्गत कार्यवाही किए जाने के निर्देश प्राप्त है, एवं वर्तमान मौसम में प्रतिकूल होता जा रहा है। अतः अत्यधिक गर्मी एवं लू से बचने के लिए समय परिवर्तन किया जाना आवश्यक है। अतः विद्यालय का संचालन सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक किया जाए।


बीएसए ने आश्वाशन देते हुए बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी से पत्राचार कर अनुमति मांगी जाएगी।
इस अवसर पर जिला संयोजक जय शिव प्रताप चंद,नर्वदेश्वर मणि, विनय तिवारी, विवेक मिश्र,सुमित तिवारी, आशुतोष नाथ तिवारी, ज्ञानेश यादव, देवेंद्र सिंह, शिखर शिवम त्रिपाठी, अभिषेक जायसवाल, प्रमोद कुशवाहा, शशांक मिश्र, रामेश्वर कुमार, रामबहादुर सिंह आदि शामिल रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version