Deoria News: देवरिया टाइम्स। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर आज अधिशासी अभियन्ता, प्रा०ख०, लो०नि०वि०, देवरिया के द्वारा सड़क सुरक्षा में निर्धारित कार्यक्रमो के अनुसार सोनौली – नौतनवा-गोरखपुर – देवरिया – बलिया मार्ग पर गौरी बाजार चौराहा, बैतालपुर पूरवां एंव अन्य स्थानो पर सर्वे का का कार्य प्रारम्भ कराया गया तथा गोरखपुर सीमा के किमी0 125.00 से गौरी बाजार चौराहे के बीच कई स्थानो पर जेब्रा क्रासिंग का कार्य कराया गया।