Deoria News देवरिया टाइम्स। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 कार्यक्रम के अंतर्गत योग सप्ताह के द्वितीय दिन रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में सामूहिक योगाभ्यास आयोजन किया गया। लोगों में योग करने के लिए आज अधिक उत्सुकता रही।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा० दिनेश कुमार चौरसिया ने कहा की योग द्वारा आधुनिक जीवनचर्या जनित शारीरिक एवं मानसिक रोगों से बचाव किया किया जा सकता है। साथ ही जनपदवासियों से अनुरोध किया है की जनपद के समस्त ब्लॉक में प्रातः 6 बजे से कुशल योग प्रशिक्षिकों के द्वारा सामूहिक योगभ्यास कराया जा रहा, जिसमे अधिक से अधिक लोग भागीदारी कर योगाभ्यास का लाभ उठाएं एवं अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाएं।
योगाभ्यास आर्ट ऑफ लिविंग के योग प्रशिक्षक समीर जौली, सारंग सिंह एवं आयुष विभाग से योग प्रशिक्षक यतेन्द्र विश्वकर्मा , शैलेंद्र सिंह, ऊषा चौरसिया के मार्गदर्शन में कराया गया। कॉमन योग प्रोटोकॉल में अर्धहलाशन, सूर्य नमस्कार, ताडाशन, शकासन , शवासन इत्यादि कराया गया।
इस कार्यक्रम में डा ज्ञान चंद्र मौर्य आयुर्वेद चिकित्सक, योग प्रशिक्षक जितेंद्र दीक्षित, पिंटू लाल,कंचन तिवारी,विक्रम योति पाण्डेय, इत्यादि लोग उपस्थित रहें।