एक दिवसीय सेमिनार का किया गया आयोजन

0

Deoria News देवरिया टाइम्स। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार कल दिनांक 20 मार्च 2023 को प्रेम वाटिका, राम गुलाम टोला, देवरिया, में कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प नई दिल्ली के अंतर्गत अनुसंधान एवं विकास योजना (NHDP) एवं महावीर समाज सेवा संस्थान, देवरिया के संयुक्त तत्वाधान में 50 शिल्पियों के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप/ सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि पंo गिरीश चंद्र तिवारी जी ने हस्तशिल्पियों को सम्बोधन करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार कि तमाम ऐसी हस्तशिल्पियों के लिए कल्याणकारी योजना का संचालन किया जा रहा है |

जिसमे अपने स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के छोटे स्तर से 50 हजार से लेकर 10 लाख तक मुद्रा लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते | जिसको बहुत कम ब्याज पर और सरकार द्वारा लोन में सब्सिडी छूट भी दिया जा रहा। श्री तिवारी जी ने महिलाओ को आगे आने व् व्यसाय में अपना भूमिका बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री जयनाथ कुशवाहा जी पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने भारत माता कि जय घोष करते हुए महिलाओ को प्रोत्साहन करते हुए अधिक – अधिक सहभागिता बढ़ाने पर जोर देते हुए सरकार कि चलाई जा रही योजनाए के बारे में बताए | कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि विजेंद्र राय “लवली” ने सरकार से जुड़कर संस्थान महावीर समाज सेवा संस्थान को कार्य करने के लिए और सरकार में मंशानुरूप जन-जन तक पहुंचाने के लिए सराहा।


कार्यक्रम में बनारस से आये श्री राम जी त्रिपाठी हस्तशिल्प सवर्धन अधिकारी ने शिल्पियों को सम्बोधित करते हुए हस्त शिल्प पहचान कार्ड बनवाने के बारे में बताया साथ ही हस्त शिल्प कार्ड के महत्व एवं उसके बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में उपस्थित आयुक्त उद्योग देवरिया श्री अभय कुमार सुमन ने कार्यक्रम शिल्पियों को आने वाली समस्याओं पर चर्चा किया तथा एक जिला एक उत्पाद से शिल्पियों को जोड़ने के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि अपने उत्पाद को शिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पाद को GEM पोर्टल के माध्यम से शीधे क्रेताओं को बेच सकते है। इसी क्रम में महावीर समाज सेवा संस्थान देवरिया के अध्यक्ष अनुपम श्रीवास्तव “बाबी ” ने एक दिवसीय वर्कशॉप/ सेमिनार में आये सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर, स्मृति चिन्ह व् साल देकर स्वागत अभिनन्दन करते हुए योजना के बारे में बताया |

आयोजित एक दिवसीय वर्कशॉप/ सेमिनार में संस्था के प्रशिक्षकों ने आये 50 हस्तशिल्पियों को जीoआईo अधिनियम, जीoएसoटी, जेम पोर्टल, ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म का उपयोग, पहचान कार्ड, मुद्रा ऋण बिन्दुओ पर प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से बताया। कार्यक्रम का शुरुआत सरस्वती माता को दिप प्रज्जवलन कर सरस्वती वंदना सुश्री नम्या मिश्रा एवं श्री ख़ुशी सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में स्वागत गीत सुश्री नैन्सी वर्मा, सुश्री प्रीति सिंह एवं सुश्री नेहा मद्देशिया के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार जीतेन्द्र श्रीवास्तव कक्कू, दिवाकर देव् सिंह जी (समाजसेवी), अनिल सिंह कठिनइया, माया जायसवाल (उपाध्यक्ष महिला मोर्चा ,भाजपा), बालवीर सिंह ‘दादा’, अजय सिंह (सभासद, पूर्वी राम गुलाम टोला), राकेश द्विवेदी, आनंद तिवारी, नंदनी गुप्ता, अलका तिवारी, अनामिका दीक्षित, गौरव जायसवाल, हरिश्चंद्र जायसवाल, आशा कुशवाहा आदि के साथ ही 50 हस्तशिल्प कारीगर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आये सभी शिल्पियों के लिए चाय, बिस्किट एवं दोपहर के भोजन कि व्यवस्था कि गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version