राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 03 जुलाई तक

0

देवरिया टाइम्स। प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया ने बताया है कि राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में माह अगस्त 2022 से प्रारम्भ प्रशिक्षण सत्र हेतु अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट http://www.scvtup.in को खोलना होगा तथा उस पर बने हुए लिंक ‘Online Submission of Application , Admission for Session 2023-24’ for Government@ Private ITI पर क्लिक कर पहले अपना फार्म भरना होगा।


अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन से पूर्व OTP से मोबाइल नम्बर का सत्यापन कराना होगा। फार्म भरने के पश्चात उसे ‘Preview’ वाले पृष्ठ पर अंकित “Proceed For Payment” के लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन भुगतान करना होगा। ऑनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इन्टरनेट बैंकिंग / यू०पी०आई० के माध्यम से किया जा सकता है, जिस हेतु यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के पेमेन्ट गेटवे की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर अभ्यर्थी अपने फार्म का प्रिंट आउट ले सकेगा, द्वारा आवेदन में की गयी प्रविष्टियों में कतिपय त्रुटियों के संशोधन हेतु 02 दिन (48 घण्टे का समय दिया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन में सहायता हेतु विवरणी ई-फार्म में वेसाइट www.scvtup.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी विवरणी को पूर्ण रूप हो या आवश्यकता के अनुसार विवरणी का कोई भाग प्रिंट कर सकते है, या डाउनलोड कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा 03 जुलाई रात्रि 12.00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
सामान्य / पिछडा वर्ग हेतु शुल्क 250/- ( दो सौ पचास मात्र), अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति हेतु 150/- (एक सौ पचास मात्र)प्रवेश पंजीकरण शुल्क निर्धारित है। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, अलीगंज लखनऊ, हेल्प डेस्क: 0522-4150500 दूरभाष: 0522-4047658, 9828372929, ई मेल: help@admissionseytup.in फेसबुक SCVTUP , ट्विटर-SCVTUP इंस्टा SCVTUP, यूट्यूब STATE COUNCIL FOR VOCATIONAL TRAINING, Website: www.scvtup.in पर जानकारी हेतु संपर्क किया जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version