रेस्क्यू टीम द्वारा चलाया गया अभियान

0

Deoria News देवरिया टाइम्स। बाल श्रम उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत गठित रेस्क्यू टीम के द्वारा देवरिया तहसील में रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रेस्क्यू हेतु मा0 राष्ट्रीय बाल अधिकार, संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के द्वारा माह जून में बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाये जाने के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को रेस्क्यू अभियान के नोडल अधिकारी नामित किया गया है। रेस्क्यू टीम में जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग एवं चाईल्ड लाईन को शामिल किया गया है।


गठित रेस्क्यू टीम के द्वारा मोतीलाल रोड़ राजू चाट एवं फास्टफूड, ओम विस्किट भण्डार एवं माखन भोग स्वीट एवं बेकर्स की दूकानों में श्रम करते हए 03 बालक पाये गये, जिसमें 02 बालकों को श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा उम्र परीक्षणोपरान्त पाया गया कि दोनो बालक लगभग 14 वर्ष के ऊपर के है जिनको नियमानुसार मौके पर ही बाल श्रम से मुक्त करा दिया गया है तथा नियोक्ता को हिदायत दी गयी है कि भविष्य में नबालिक बच्चों से बाल श्रम न करायें। 01 बालक जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष पाया गया जिसको चाईल्ड लाईन एवं श्रम विभाग के द्वारा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति के द्वारा बच्चें के संरक्षण एवं पुर्नवासन हेतु राजकीय बाल गृह (बालक) देवरिया में निरूद्ध कराया गया है।


रेस्क्यू अभियान में नोडल अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), डाॅ0 संजय चन्द उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जयप्रकाश तिवारी संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई, शशि सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी, नवनीत कुमार चैबे खण्ड शिक्षा अधिकारी बैतालपुर, महेन्द्र प्रसाद सह जिला विद्यालय निरीक्षक, अन्तिमा मौर्या उ0नि0 थाना कोतवाली, आकाश सिंह कुशवाहा एवं पूजा गुप्ता आरक्षी थाना ए0एच0टी0यू0, मीनू जायसवाल मनोवैज्ञानिक वन स्टाप सेन्टर एवं सुनिल नाथ तिवारी चाईल्ड लाईन देवरिया जो मौके पर उपस्थित रहें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version