देवरिया टाइम्स : नेहरू युवा केन्द्र देवरिया (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वधान में राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उपलक्ष्य में माई भारत विकसित भारत @2047 विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय पर किया गया।
कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए प्रतिभागियों ने माई भारत विकसित भारत @2047 विषय पर अपने विचारों को व्यक्त किया।
जिसके अंतर्गत बड़हरा पिपरपाति की ज़िया रहमान प्रथम स्थान, दानोपुर की मांशी पाण्डेय दि्तीय स्थान की विजेता रही। वही तिवारीपुर बरहज के अनूप गुप्ता तृतीय स्थान के विजेता रहे।
प्रथम, दि्तीय व तृतीय स्थान के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व सिल्ड दे कर जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी व निर्णायक मण्डल के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं के प्रेणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने बताया कि जनपद स्तर पर विजेता रहे प्रतिभागियों को प्रदेश स्तर पर आयोजित माई भारत विकसित भारत @2047 विषय पर अपने विचार रखने का अवसर मिलेगा।
निर्णायक मण्डल में राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी, सहायक आचार्य डॉ0 विवेक मिश्र व सहायक आचार्य सुशील कुमार तिवारी की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी व कार्यक्रम का संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास कुमार यादव ने किया।
इस अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं लेखा सहायक नमिता, प्रशिक्षक विनय तिवारी, लक्ष्मी मिश्रा, सिंहासन सहित अनेक युवाओं की उपस्थिति रही।