Deoria News:देवरिया टाइम्स।
भारतीय कृषि के क्षेत्र में भारत सरकार के द्वारा सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना को ग्रामीण अंचलों में सतत रूप से प्रत्येक किसान तक पहुंचाने के लिए आज विकासखंड भटनी के ग्राम पंचायत रूपई में विकास खण्ड स्तरीय किसान जागरूकता एवं कृषि गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर जिला पंचायत सदस्य भटनी श्री उपेन्द्र त्रिपाठी एवं भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रामेश्वर पांडेय आडवाणी द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में किसानों को जैविक खेती कैसे करनी है इसके बारे में श्री सुरेश चंद्र वर्मा पूर्व विषय वस्तु विशेषज्ञ द्वारा किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई।
कृषि विशेषज्ञ अजीत सिंह द्वारा बताया गया कि गेहूं चना मटर सरसों खेती यदि हम फसली चक्र अपनाकर और उसका समय के अनुसार पालन करने करते रहें तो हमारे उत्पादन में वृद्धि होगी और कृषक कई फसलें एक साथ उगा कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। प्राविधिक सहायक उपेंद्र शर्मा द्वारा बताया कि फसल के साथ-साथ मधुमक्खी पालन करना ज्यादा लाभदायक रहेगा क्योंकि मधुमक्खी का का पोषण परागकण एवं मकरंद के द्वारा होता है जो विभिन्न फसलों के फूलों से प्राप्त होता और फसलों में अच्छी पैदावार भी होगी जिससे किसान को एक साथ दो प्रकार से आर्थिक लाभ होगा।
ब्लॉक पृथ्वी प्रबंधक कृपाशंकर सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाकर के किसानों को कई प्रकार की छूट एवं प्रशिक्षण निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है किसान भाई इसकी जानकारी समय-समय पर हम से प्राप्त करते रहें जिससे कि उनको इसका लाभ हो सके।
आज के कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रुपई श्री राम भरोसा चौरसिया द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन कृपाशंकर सिंह बीपीएल में किया आज के कार्यक्रम में श्री राकेश जायसवाल एडीओ (एग्रीकल्चर) सिकंदर कुमार, राजेश, कुमारी गरिमा, अंशु, करिश्मा, मुस्कान, टेक्निकल सहायक हीरालाल कुशवाहा अनिल कुमार मिश्र एटीएम के साथ-साथ क्षेत्र के बहुतायत किसान सम्मिलित रहे हैं।