1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


Deoria News देवरिया टाइम्स।नेशनल पब्लिक स्कूल ब्रांच सोन्दा देवरिया और ब्रांच चांदपार भटनी में सरस्वती पूजन पूरे विधि विधान से आचार्य पंचानन तिवारी की देखरेख में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला सिंह बघेल द्वारा सम्पन्न हुई जिसमें छात्रों को इस दिन के विषय में बताते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला सिंह बघेल ने कहा कि आज यह पूजा इसलिए की जाती है क्योंकि इसके पीछे एक पौराणिक मान्यता हैकि हिंदू कैलेंडर के अनुसार, माघ मास के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को देवी मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस मनाया जाता है। इस दिन देवी मां सरस्वती प्रकट हुई थीं तब देवताओं ने देवी स्तुति की।

स्तुति से वेदों की ऋचाएं बनीं और उनसे वसंत राग बना। इसलिए इस दिन को वसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। विद्या, वाणी और कला की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन को सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म में सरस्वती पूजा के दिन बच्चों की शिक्षा या अक्षर ज्ञान शुरू करने की परंपरा है। इसके बाद बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया।


इस अवसर पर दोनों ब्रांच के शिक्षकों में मुख्य रूप से बी. डी. मिश्र, विपिनचन्द्र गुप्ता, खुशबू जायसवाल, पल्लवी मिश्रा, संजीव तिवारी , जनार्दन तिवारी, , सौरभ शाही, संजीव मिश्रा, अमित विश्वकर्मा, विकास कुशवाहा,सौरभ शंकर मिश्रा, वर्तिका शुक्ला, मोहिनी सिंह, विकास सोनी, पल्लवी जायसवाल, शिखा मिश्रा, खुशबू जायसवाल, नवनीत चतुर्वेदी, राजश्री यादव, अनामिका मिश्रा, रानी चौरसिया, मनीष मणि त्रिपाठी, मुकेश दुबे, प्रिया मिश्रा, अभिषेक राय,सारिका श्रीवास्तव, पल्लवी मिश्रा, राधा जायसवाल, निहिता गुप्ता, रिचा मिश्रा, अंशु श्रीवास्तव, अनुराधा अस्थाना, कृष्णा मित्रा, आशुतोष सिंह, सरिता मिश्रा, इन्द्रेश जायसवाल, रत्नाकर दूबे, कंचन गुप्ता,

नित्यानन्द विश्वकर्मा,दीक्षा सिंह, रिचा शुक्ला, पद्मा मिश्रा,नुपुर मिश्रा, मुरली गुप्ता,यजूवेन्द्र मिश्र, देवव्रत तिवारी, ज्योति मिश्रा,चंदा मिश्रा, रीना पाण्डेय,अलका सिंह, शुभम जायसवाल,अंकित सिंह, सत्यम,सोनम, शिवांगी, शिवानी राव, अक्षरा, रानी अतुल राय, श्वेता मिश्रा, सुजाता आर्या , किशन कुमार, सलोनी सिंह, प्रकाश मिश्र,अंबिका दत्त पांडेय , बृजेश तिवारी, सिद्धार्थ त्रिपाठी, अश्वनी ओझा, बृजेश तिवारी, अजीत यादव, विवेक मिश्र, अमरजीत यादव,चंदन यादव, मंटू तिवारी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here