Deoria News:नदी में नहाने गए पांच युवकों में से दो डूबे, एक की मौत

0
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":6468648,"total_draw_actions":6,"layers_used":2,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1,"draw":2,"addons":3},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}


Deoria News:देवरिया टाइम्स। भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए दोस्तों के साथ नदी में नहा रहे छात्र की डूबने से गुरुवार को मौत हो गई। जबकि उसके एक साथी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका इलाज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है। हादसा कुर मौटा ठाकुर छोटी गंडक नदी घाट पर हुआ। छात्र की मौत पर उसके गांव नोनापार छपरा टोले पर मातम पसरा हुआ है।


भटनी के नोनापार छपरा टोला गांव निवासी मनीष तिवारी (23) और सुजीत तिवारी (22) गुरुवार सुबह करीब नौ बजे गांव के अन्य तीन युवकों के साथ नदी नहाने गए। पांचों दोस्त कुरमौटा ठाकुर छोटी गंडक नदी घाट पर नहाने लगे। इसी दौरान मनीष और सुजीत डूबने लगे। यह देख उसके साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर नदी घाट पर मौजूद ग्रामीण श्यामलाल साहनी ने पानी में छलांग लगाकर दोनों को बाहर निकाला। दोनों को बेहोशी की हालत में देवरिया स्थित मेडिकल कॉलेज में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। वही सुजीत की हालत गंभीर देख कर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

इधर, घटना की जानकारी होने पर मनीष के परिवार में चीख-पुकार मच गई। मां-पिता व भाई व बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मनीष नगर स्थित एक पीजी कॉलेज में एमए का छात्र था। मनीष की समझदारी पर पूरे परिवार को उससे काफी उम्मीदें थीं। वह अपने बड़े भाई प्रिंस के साथ मिलकर परिवार की जिम्मेदारियों को बखूबी संभाल रहा था। मनीष की मौत और सुजीत की हालत नाजुक होने पर पूरे नोनापार और छपरा गांव में मायूसी छाई हुई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version