Deoria News
देवरिया टाइम्स
शासनादेश के अनुपालन में जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी (वि० एव रा०) नागेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में गांधी सभागार, विकास भवन देवरिया में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। पेंशनर्स दिवस का संचालन रामनिवास पाण्डेय द्वारा किया गया। देवेन्द्र मणि त्रिपाठी अध्यक्ष गवर्नमेन्ट वेलफयेर आर्गनाइजेशन, श्रीराम त्रिपाठी अध्यक्ष एवं लालसा प्रसाद मंत्री, उ०प्र० पेंशनर्स कल्याण संस्था तथा सच्चिदानन्द शुक्ला अध्यक्ष विद्युत पेंशनर संघ जिला देवरिया एवं आद्या प्रसाद शुक्ल, शिवनरायण मिश्र, सौदागार सिंह, अनिल कुमार जायसवाल, नरसिंह मणि त्रिपाठी, मृगदेव मिश्र, नरेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा पेंशनरों से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं / सुझाव के निराकरण की मांग की गयी।
यथा चिकित्सा प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित बिलों का त्वरित भुगतान, हास्पिटल एवं रेलवे विभाग में सीनियर सिटीजन के लिए अलग से काउन्टर की व्यवस्था एवं राशिकरण का प्रतिस्थापन 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष, पेशरों को 65 वर्ष, 70 वर्ष, 75 वर्ष पर क्रमश: 5, 10, 15 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन का लाभ दिया जाय। परिवहन विभाग एवं रेलवे विभाग में पेंशनरों को 40 प्रतिशत तक किराये में छूट प्रदान करने, शस्त्र लाइसेन्स को उनके जीवन काल में उनके उत्तराधिकारी को सहमति की दशा में स्थानान्तरित करने एवं पारिवारिक पेशन की समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध में मांग की गयी।
उक्त आयोजन में वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा जीवित प्रमाण पत्र जमा करने से सम्बन्धित ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों विधि की प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपस्थित पेंशनर संगठनों एवं कार्यालयाध्यक्षों को दिया गया। वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभिन्न विभागों के पेंशनरों के 935 चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयकों का कुल रू0 437,66,402-00 का भुगतान किया गया तथा 612 प्रथम पेंशन भुगतानादेश प्राप्त हुआ जिसका भुगतान किया गया।
सभा की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी (वि० एवं रा०) द्वारा विभिन्न संगठनों से प्राप्त प्रत्यावेदन का अवलोकन के पश्चात उनकी मांगों का निस्तारण समयान्तर्गत करने का आश्वासन दिया गया। उपस्थित कार्यालयाध्यक्षों को पेंशन प्रकरणों का निस्तारण समयानुसार करने का दिशा निर्देश दिया गया। चिकित्सा प्रतिपूर्ति के सम्बन्ध में शासनादेश दिनांक 09.03.2016 की व्यवस्थानुसार समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देश दिया गया एवं यह भी निर्देश किया गया। शासनादेशानुसार अनुपालन न होने की दशा में जिलाधिकारी को अवगत कराने हेतु निर्देश दिया गया। अन्त में धन्यवाद ज्ञापन के साथ पेंशनर दिवस का समापन किया गया।
उक्त आयोजन में कुलदीप सरोज, वरिष्ठ कोषाधिकारी संजय कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी (बै०शि०) देवरिया, अबरार आलम, वित्त एवं लेखाधिकारी (मा० शिक्षा) देवरिया, डा0 महेश प्रसाद गुप्ता क्षेत्र आयु० एवं यू० अधिकारी देवरिया एवं डा० पी०एन० कन्नौजिया ए०सी०एम०ओ० देवरिया तथा विभिन्न कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्ष / उनके द्वारा नामित अधिकारी, विभिन्न पेंशनर्स संघ के पदाधिकारी एवं पेंशनर्स उपस्थित हुए।