देवरिया टाइम्स। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया ने बताया है कि कम्पनी Vardhman Arisht Spinning Mills Sri road Baddi Himachal द्वारा 15 जून को पूर्वाह्न 10 बजे से औ०प्रशि०संस्थान देवरिया प्लेसमेंट किया जायेगा। तकनीकी योग्यता फिटर ट्रेड, आयु 18 से 24 तक (पुरूष वर्ग) तथा Height-5.2 inch प्लेसमेंट हेतु निर्धारित है।
अभ्यर्थी को समस्त शैक्षिक अकपत्र एवं प्रमाण पत्रों की मूल प्रति छायाप्रति बायोडाटा आधार कार्ड एवं चार फोटो लाना अनिवार्य है। जनपद देवरिया के ही आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग करेगें।