1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

देवरिया टाइम्स। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया है कि शासन की मंशानुरूप जिला प्रशासन समस्त पात्र कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने हेतु कटिबद्ध है । इस हेतु पूर्व में 22 मई से 10 जून तक ग्राम पंचायत स्तर पर पीएम किसान कैंप आयोजित कर किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराया गया है । इस कैंप में 44051 कृषकों की शिकायतें प्राप्त हुई , जिसमें से 42200 किसानों की शिकायत निस्तारित की जा चुकी हैं । जनपद में अभी भी कई ऐसे किसान है जिनका कि ईकेवाईसी नहीं है तथा बैंक से आधार लिंक नहीं है अर्थात एनपीसीआई पेंडेंसी है जिसके कारण से इनको किसान सम्मान निधि की 14 वीं किस्त नहीं प्राप्त हो रही है ।

समस्त पात्र किसानों को लाभ दिलाने हेतु अंतिम अवसर के रूप में तहसील मुख्यालय पर भी जिला प्रशासन द्वारा पी एम किसान कैंप आयोजित कराए जा रहे हैं । यह कैंप प्रातः 10:00 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक प्रत्येक कार्यालय दिवस में खुला रहेगा । इस कैंप में पीएम किसान योजना के पात्र कृषक अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं । इसके लिए किसान को अपना आधार कार्ड , बैंक पासबुक , खतौनी की प्रति तथा घोषणा पत्र लेकर आना पड़ेगा । कैंप में कृषि विभाग के कर्मचारी , राजस्व कर्मचारी , जन सेवा केंद्र एवं पोस्टल बैंक के कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहेंगे और किसानों की समस्याओं का मौके पर ही यथासंभव निस्तारण करेंगे । इस कैंप के साथ-साथ कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे सभी 14 जून से 30 जून तक अपने से संबंधित गांव में डोर टू डोर भ्रमण करते हुए ईकेवाईसी मोबाइल ऐप के माध्यम से पूर्ण करेंगे ।

एंड्रॉयड मोबाइल से ekyc अपडेट कर पी एम किसान योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है कृषक- उप कृषि निदेशक
उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने जनपद के कृषकों को अवगत कराया है कि वे सभी बिना सहज जन सेवा केंद्र पर गए ही , घर बैठे अपने एंड्रॉयड मोबाइल से ekyc अपडेट कर पी एम किसान योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। शासन द्वारा ekyc अपडेशन को सुलभ बनाने हेतु मोबाइल ऐप पर ekyc की सुविधा दे दी गयी है।
इसके लिए सर्वप्रथम गूगल ऐप पर जाके ऑनलाइन PM KISAN GOI MOBILE APP डाऊनलोड करना होगा । इसके बाद लैंग्वेज/भाषा का चयन करना होगा । फिर लॉगिन पर क्लिक करेंगे , लॉगिन टाइप लिखकर आएगा। यहां पर रजिस्ट्रेशन न0 , आधार न0 , मोबाइल न0 का ऑप्शन आएगा । इसमें से किसी एक को इंटर करेगें । मोबाइल न0 पर ओ टी पी जाएगा । इस ओ टी पी को इंटर करें , इसके बाद 6 डिजिट का MPIN क्रिएट करने को आएगा । इसमें 123456 अंक वाला MPIN या अन्य कोई न0 वाला MPIN क्रिएट करें । इसके बाद फेसियल ऑथेंटिकेशन आएगा। फ़ोटो क्लिक करें और MPIN न0 पुनः इंटर करें , सक्सेजफुल EKYC लिखकर स्क्रीन पर आएगा , EKYC अपडेट हो गया है । इस प्रोसेस से वे अपने अलावा 10 अन्य किसान का भी EKYC अपडेट कर सकते हैं ।
जनपद में 477000 किसान पी एम किसान योजना का लाभ पा रहे है, जिसमें से 130000 किसानों का ekyc अपडेट नही है । इनके द्वारा यदि ekyc नही कराई जाएगी तो पी एम किसान योजना की 14 वीं क़िस्त नही प्राप्त होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here