Deoria News देवरिया टाइम्स।
पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देश के क्रम में आगामी नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी नगर, नायब तहसीलदार देवरिया सदर एवं प्रभारी निरीक्षक रामपुर कारखाना द्वारा थाना रामपुर कारखाना के सभी चौकी इंचार्ज गण, आरक्षी गणों एवं केंद्रीय पुलिस सशस्त्र सीमा बल की कंपनी के साथ के साथ नगर पंचायत रामपुर कारखाना के संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया साथ ही नगर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च के दौरान जनता से चुनाव में शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील की गई तथा यह भी बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति वोट के लिए प्रलोभन या धमकी दे रहा हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें.