Deoria News देवरिया टाइम्स। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया श्री संकल्प शर्मा द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के साथ थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत चाक चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत किया गया पैदल गस्त/ फ्लैग मार्च। पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गो चौराहों बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पैदल गस्त के दौरान ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिए गए।
पैदल गस्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद देवरिया पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।