- 26 तथा 27 अक्टूबर को अलीगढ़ कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में आयोजित होगी कार्यशाला
- मिशन शिक्षण संवाद अलीगढ़ तथा बेसिक शिक्षा परिषद आयोजित करेगा राज्यस्तरीय कार्यशाला
देवरिया।
बेसिक शिक्षा परिषद तथा मिशन शिक्षण संवाद की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में देवरिया के दो शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। उत्कृष्ट सेवा देने वाले दो शिक्षकों को प्रतिभाग करने का अवसर मिला है। 26 तथा 27 अक्टूबर को अलीगढ़ स्थित कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में आयोजित इस कार्यशाला में प्रदेश के सभी जनपदों के 250 शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।
जनपद के बनकटा विकास खण्ड स्थित कम्पोजिट विद्यालय बौलिया पाण्डेय के शिक्षक राजकुमार प्रसाद तथा भटनी विकास खण्ड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय छपिया जयदेव के शिक्षक मारुति नंदन मिश्र इस कार्यशाला देवरिया जनपद से प्रतिभाग करेंगे। जनपद से चयनित शिक्षक नवाचार से हुए बदलाव तथा बच्चों को निपुण बनाने के लिए अपने किए गए प्रयासों से राज्य के शिक्षकों को अवगत कराएंगे। अलीगढ़ स्थित कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह होंगे। इस कार्यशाला में राज्य के लगभग सभी जनपदों से 250 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। शिक्षक कार्यशाला में परिवेशीय ज्ञान, भौतिक संसाधन, गतिविधि आधारित शिक्षा, बाला, खेल- कूद आदि के जरिए हुए बदलाव तथा विद्यालय के छात्रों का विभिन्न परीक्षाओं में चयन आदि की जानकारी देंगे। शिक्षक अपने प्रयासों से विद्यालय को निपुण बनाने की जानकारी भी देंगे। कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक पीपीटी तथा वीडियो आदि के जरिए अपने प्रयासों को प्रस्तुत करेंगे।