Deoria News देवरिया टाइम्स।
देवरिया के रामपुर कारखाना विकासखंड के संविलियन विद्यालय गौतम चक मठिया में व पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया।

इस दौरान आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी रामपुर कारखाना रोहित पांडेय, ग्राम प्रधान शैलेंद्र मल्ल, एसएमसी अध्यक्ष, प्रधानाध्यापक रमेश यादव मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी रोहित पांडेय ने मां सरस्वती को माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलन करके किया।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विद्यालय में प्रत्येक कक्षा के लिए प्रथम,द्वितीय,तृतीय पुरस्कार वाजिद अली, विवेक सिंह,प्रिंस सिंह, तनु सिंह, खुशी यादव प्रियांशु सिंह, आरुषि राव, युवराज, श्रुति शर्मा, शिवम सिंह, भावना गौड़, ध्रुव गौड़ को दिया गया और पूरे विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए वाजिद अली को पुरस्कृत किया गया।

विद्यालय में सर्वाधिक उपस्थिति के लिए शिवम शर्मा को पुरस्कृत किया गया। वहीं विद्यालय के छात्रा नेहा प्रजापति को राज्य स्तरीय बेसिक शिक्षा क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए पुरस्कृत किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के सहायक अध्यापक दुर्गेश मिश्रा,मैनुद्दीन अंसारी, सुरजीत सिंह, आशुतोष मिश्रा, रागिनी सिंह ,बबिता श्रीवास्तव, नंदनी कुमारी, सलमा ,आलोक रत्न मौजूद रहे।
