Deoria News देवरिया टाइम्स। जिले के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समस्त थानों पर राजस्व के अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहकर उनके द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया एवं संयुक्त रूप से राजस्व व पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुच कर कई समस्याओं का निस्तारण भी कराया गया। जनपद देवरिया के समस्त थानों पर कुल 101 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें मौके पर राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कुल 32 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी देवरिया जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा द्वारा थाना सुरौली में जनसमस्याओं को सुना गया जिसके क्रम में थाना सुरौली पर कुल 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए समस्त प्रार्थना पत्रों में मौके पर राजस्व व पुलिस विभाग की टीम को भेज कर त्वरित निस्तारण कराया गया। 04 प्राप्त प्रार्थना पत्र का विवरण इसप्रकार है कि रामेश्वर प्रसाद पुत्र शिवराज प्रसाद निवासी-रोहुआर विशुनपुर द्वारा विपक्षी से डीह की भूमि में हिस्सेदारी को लेकर विवाद था, संगम गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी-कोइलगढहा का विपक्षाी से डीह की भूमि पर कब्जेदारी को लेकर विवाद था,
विशनदेव यादव पुत्र गोपाल जी यादव निवासी-कोइलगढहा का विपक्षी से पूर्व बटवारे के आधार पर निर्माण कार्य कराये जाने के का विवाद था, जिनका निस्तारण कराया गया एवं राजमंगल पुत्र कन्ता निवासी-रनिहवां के प्रकरण में राजस्व व पुलिस टीम द्वारा मोैके पर पहुंच कर भूमि की पैमाइस करते हुए पथ्थर गाड़कर समस्या का समाधान कराया गया। उपरोक्त चारों प्रकरणों में आवेदकगण कार्यवाही से संतुष्ट हुए।