Deoria News: देवरिया टाइम्स। केन्द्रीय नाजिर जनपद न्यायालय देवरिया ने बताया है कि अध्यक्ष नीलामी समिति जनपद न्यायालय देवरिया के आदेश के अनुक्रम में जनपद न्यायालय के पुस्तकालय अनुभाग में अनुरक्षित विधि पुस्तकों एवं जनरल्स के बाइण्डिंग कार्य हेतु कोटेशन आमंत्रित किया गया है।
इच्छुक फर्म मानक एवं गुणवत्ता के अधीन अपना कोटेशन सूचना निर्गत होने की तिथि से एक सप्ताह के अन्दर किसी भी कार्य दिवस में, ईमेल आईडी पर अथवा पंजीकृत/डाक/व्यक्तिगत रुप से नजारत अनुभाग जजी देवरिया में प्रस्तुत कर सकते हैं।