ज्ञापन देकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सशुल्क चिकित्सा बीमा सुविधा का किया विरोध

0

Deoria News:देवरिया टाइम्स।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देवरिया ने प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर सैकड़ों शिक्षकों के समूह में प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर शिक्षकों के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी सशुल्क चिकित्सा बीमा आदेश का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
महासंघ के जिला संयोजक *जयशिव प्रताप चन्द ने कहा कि शासन और विभाग के अधिकारी सरकार को भ्रमित करके मुख्यमंत्री के निर्देश के 7 महीने बाद शिक्षकों के लिए सशुल्क चिकित्सा बीमा योजना संबंधित अन्यायपूर्ण विभेदकारी एवं पूरी तरह से अव्यावहारिक जारी कर दिए जिसका महासंघ विरोध करता है। इस ज्ञापन के बाद भी अगर शासन और विभाग के अधिकारी नहीं चेते तो महासंघ इस आदेश के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।


*विवेक कुमार मिश्र* ने कहा की विभाग के इस अन्याय पूर्ण आदेश से शिक्षकों में भारी आक्रोश है और शासन को इस आदेश को स्वत: वापस लेकर के शिक्षकों के लिए भी राज्य कर्मियों के समान पूर्णत। निशुल्क चिकित्सा सुविधा का आदेश निर्गत करना चाहिए।
प्रमोद कुशवाहा ने कहां की शासन के अधिकारी स्कूलों को प्रयोगशाला बना कर रख दिए हैं और निरंतर एक के बाद एक प्रयोग चल रहा है ।
अशोक तिवारी ने कहा की शिक्षक वैसे ही सेवा संबंधी अनेक समस्याओं का सामना लंबे समय से कर रहे हैं और उसी कड़ी में यह सशुल्क चिकित्सा बीमा आदेश शिक्षकों के लिए छलावे अलावा और कुछ नहीं है।
ज्ञानेश यादव ने कहा कि निजी बीमा कंपनियों द्वारा प्रायोजित  चिकित्सा बीमा सरकार द्वारा जारी बीमा से सस्ता और अधिकतम जोखिम कवर करता है। उस पर भी जब बल्क में यह 5 लाख से ऊपर लोगों के लिए है तो उसे अपेक्षाकृत तार्किक होना चाहिए न कि लाभ कमाने को मंशा।
आशुतोष नाथ तिवारी ने कहा कि शिक्षक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ सरकार की योजनाओं का पूरी निष्ठा से क्रियान्वित करने में सहयोग कर रहे हैं और सरकार ने बदले में शासन के अधिकारी शिक्षकों के लिए सशुल्क चिकित्सा बीमा योजना के रूप में यह अन्यायपूर्ण आदेश निर्गत किए हैं है।


महासंघ द्वारा आयोजित इस ज्ञापन कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले शिक्षक प्रतिनिधि एवं शिक्षकों में सत्य प्रकाश त्रिपाठी ,रामप्रताप रंजन, शशांक मिश्रा ,प्रशांत जायसवाल आशुतोष नाथ तिवारी ,एहसान उल हक ,मदन पटेल अविनाश मणि सुनील यादव ,अशोक साहनी ,आशुतोष मिश्र विवेक मणि ,प्रदीप गौड़, अजय मणि, अंकुर शिवम त्रिपाठी रूपेश सिंह, हेमंत कुमार मिश्र, राम बहादुर सिंह ,अभयेन्द्र कुमार, रिपुसूदन चौहान सिद्धार्थ सिंह कौशल सिंह सुनील कुमार सुधाकर मिश्र रामप्रवेश मनोज कुमार सिंह वागीश मिश्र रजनीकांत त्रिपाठी रत्नाकर सिंह धनंजय तिवारी जितेंद्र साहू मुक्तिनाथ शुक्ला नवीन प्रताप सिंह, संदीप, विवेकानंद मिश्रा, राहुल तिवारी ,सत्य प्रकाश शर्मा अखिलेंद्र तिवारी  सतीश कुमार सहित सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version