प्रेक्षक ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश

0

Deoria News देवरिया टाइम्स।

आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन- 2023 के दृष्टिगत जनपद के लिए नामित प्रेक्षक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रमाकांत पांडेय आज नगर पालिका परिषद देवरिया, नगर पंचायत रामपुर कारखाना, तरकुलवा, पथरदेवा, हेतिमपुर, गौरी बाजार एवं बैतालपुर स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित मानकों के अनुरूप अधिक से अधिक वोटर फ्रेंडली बनाने का निर्देश दिया।

प्रेक्षक महोदय ने सुरक्षा पेयजल टॉयलेट आदि सुविधाओं का जायजा लिया तथा संबंधित को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कार्यरत सचल दस्ते भ्रमणशील रहे और प्रत्येक संदिग्ध गतिविधि की निगरानी करें। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता मिले तो उसको तत्काल संज्ञान में लाएं और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस दौरान एसडीएम सौरभ सिंह, ईओ रोहित सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version