देवरिया टाइम्स ।
देवरिया कठिनहिया – बेलडाड़, पथरदेवा कौलामुडेरा – भैसाडाबर, बघौचघाट पकहा रोड से पाण्डेयपुर वाया सुन्दरपुर, चकजगबन्धन मिश्रौली-मलघोट विरैचा वाया बघडा महुआरी, खुखुन्दू-नूनखार वाया असना, गोबराई से चकिया, टी01 से टी0 2, टी0 1 से सिरसिया, धूस देवरिया से शाहपुर शुक्ल आनन्दनगर, नौतन हथियागढ वाया जिगनी राजा, गढ़रामपुर (रामपुर खास) त्रिमुहानी जोकवां, ककवल-खैराबनुआ-चरियावं सोहसा, मुड़ेरा बाबू से नौतन हथियागढ़, देवरिया से बसडीला, पथरदेवा से विशुनपुर, भटनी से बैकुण्ठपुर, भटनी से भाटपाररानी, खोरीबारी से फतेहपुर, नूरीगंज सल्लहपुर – बनकटा शिव सहित शिलान्यास होगा।
देवरिया, रामपुर कारखाना, पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के विधायकगण भी उपस्थित रहेगे। शिलान्यास कार्यक्रम11 जुलाई को 10 बजे फुलवरिया करन चौराहा, 1 बजे मिश्रौली (गोरयाघाट), सायं 4 बजे भटनी (नूरीगंज) में होगा ।
उक्त सूचना पूर्व विधायक, सांसद प्रतिनिधि श्री रविन्द्र प्रताप मल्ल ने देते हुए समस्त कार्यकर्तागण एवं माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं क्षेत्रीय जनता से उपस्थित होने का आग्रह किया है।