1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


बरहज, देवरिया I मगहरा चौराहे पर स्वामी परमा नन्द समाज सेवा ट्रस्ट के तरफ से सन्त शिरोमणि रविदास जी के जयंती कार्यक्रम रविवार को देर शाम तक चला I भाजपा नेता प्रमोद मिश्र के नेतृत्व में दोहनी,मठिया बकुची व मगहरा के दर्जनों मोची बंधुओं को माला,शाल व मिठाई देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि संत रविदास सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे, उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों व आडम्बर को अपने दोहे व चौपाई के माध्यम से जनजागरण किया I

पूर्व संगठन मंत्री सन्तोष,आरएसएस के जिला व्यवस्था प्रमुख श्विनोद,भलुअनी के खण्ड कार्यवाह वीरेंद्र,धर्म जागरण जिला प्रमुख योगेश,सलेमपुर के भाजपा नेता मिथिलेश बाबा,विश्व हिंदू परिषद के पूर्व मंत्री योगेश शर्मा ने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी विचारधारा आज प्रासंगिक है I इस सोच के बलबूते ही हिन्दू समाज को एक सूत्र में बांधा जा सकता है I कार्यक्रम का संचालन मंडल उपाध्यक्ष सलेमपुर अतुल मिश्र बाके बाबा ने किया I इस अवसर पर चन्दन पांडेय ,अमिताभ भगत ,विट्टू चुहान,रंजन मिश्र,सरोज शुक्ल,विनय शुभकल,सूरज मिश्र,शिवम मिश्र,कृपाशंकर मिश्र तेजनरायन सिंह आदि उपस्थित रहें I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here