देवरिया टाइम्स
सलेमपुर सांसद रविन्दर कुशवाहा ने नवलपुर चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकल फ़ॉर वोकल मन्त्र को अपनाते हुए देशी सिलबट्टा एवम हस्तनिर्मित वस्तुएं खरीदा।
उन्होंने कहा कि हाथ की कलाकारी से बने इस सिलबट्टे पर बनाई जाने वाली चटनी में जो स्वाद है।वो इलेक्ट्रानिक मिक्सर में नहीं है।
उन्होंने बताया कि इस दीवाली मिट्टी के दीये का डिमांड बढ़ गया है। यह कारीगरों के कार्य पर भी देखने को मिल रहा है। बाजार में दीपावली के मौके पर मिट्टी के दीयों की मांग ज्यादा होने से दीया बनाने वाले कारीगर ज्यादा खुश है और पहले से ज्यादा ऊर्जा के साथ कारीगर मिट्टी का दिया बना रहे हैं। सांसद रविन्दर कुशवाहा ने जनता से अपील किया कि दिवाली पर लोग मिट्टी के खिलौने, दीए और सामग्री खरीदें।
जहाँ भी मिट्टी के खिलौने, दीए और भी अनेक कलाकृतियां बनाई जाती हैं। ये कला हमारी धरोहर है। मैं जनता से अपील करता हूं कि इनसे सामान खरीदें।