Deoria News देवरिया टाइम्स। बुधवार को दुर्गा प्रतिमाओ के विसर्जन के दौरान सलेमपुर के सोहनाग रोड पर डीजे बजने से ई रिक्शा सवार युवक को हार्ट अटैक आ गया। सड़क पर लगे जाम के बीच किसी तरह लोगो ने उसे अस्पताल पहुचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि पुलिस का कहना है कि जाम लगने से पूर्व ही उसकी मौत हो गया।
जानकारी के मुताबिक,
मईल थाना क्षेत्र के धर्मेर महलियां गांव निवासी मदन गुप्ता (45) सूरत में रहते थे। उनके भाई जयराम गुप्ता की सूरत में 21 अक्तूबर को मौत हो गई थी। उनके बच्चे एक दिन पहले गांव पहुंच गए थे। वह भी सूरत से बुधवार को देवरिया उतरने के बाद सलेमपुर पहुंचे।
वहां से घर जा रहे थे। परिवार के साथ ई-रिक्शा से सोहनाग रोड में जा रहे थे। इसी बीच सलेमपुर के सोहनाग रोड में शाम को मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बज रहा था। घरवालों ने बताया कि डीजे की आवाज से ई-रिक्शा पर सवार मदन गुप्ता को हार्ट अटैक आ गया। उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए बढ़े तो जाम का सामना करना पड़़ा। जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाने में विलंब हो गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया था। मौत का कारण पोस्टमार्टम से ही पता चल सकता है। कोतवाल उमेश कुमार बाजपेई ने बताया कि एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ ई-रिक्शा से जा रहा था। जहां उसकी मौत हो गई। यह घटना जुलूस निकलने के पहले की है।