1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


Deoria News देवरिया टाइम्स।
बहादुर यादव मेमोरियल महाविद्यालय, भटनी ,देवरिया में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सप्त दिवसीय शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवक और स्वयं सेविकाओं द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए शिविर स्थल से हतवां,देवघाट और सकरापार ग्राम के ग्राम वासियों को जागरूक किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनोद कुमार यादव ने कहा कि बेटियां इस देश की ताकत है।हमेशा के लिए लड़कियों के प्रति नजरिया और मानसिकता बदलने  की आवश्यकता है ।

बेटियां देश की शान है।आज के कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित किया गया ।कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि बेटियां देश का भविष्य है ।इसलिए प्रत्येक परिवार को बेटियों को शिक्षित बनाना चाहिए।आज बेटियां देश में ही नही बल्कि विश्व में भारत का नाम रोशन कर रही है। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी सुश्री कंचन शर्मा, श्री विजय यादव,राहुल यादव,वीरेंद्र यादव,मार्कंडेय यादव एवं अवधेश कुमार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here