भारतीय मानक ब्यूरो के गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित

0

Deoria News देवरिया टाइम्स।भारतीय मानक ब्यूरो (बी०आई०एस०) के गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में आज विकास भवन, देवरिया स्थित गाँधी सभागार में संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सफल संयोजन भारतीय मानक ब्यूरों के सहायक निदेशक सचिन गुप्ता एवं सहायक निदेशक अजय मीणा ने किया।

उपस्थित अधिकारियों को भारतीय मानक ब्यूरों गुणवत्ता सुनिश्चित कराने की बारीकियाँ समझाई।
सहायक निदेशक अजय मीणा ने अधिकारियों का संवेदीकरण करते हुए उपभोक्ता हितों को उच्च प्राथमिकता देने, मानकों और गुणवत्ता के बारे में जागरूकता पैदा करने पर गहन मंथन किया। भारतीय मानक ब्यूरों के आये अधिकारियों ने “नो योर स्टैंडर्ड’ के जरिए उपस्थित जनपद के अधिकारियों को विभिन्न उत्पादों के लिए स्टैंडर्ड खोजने, डाउनलोड करने के विषय में सभी जरूरी जानकारी दी तथा इस संबंध में आई०एस०आई० उत्पाद की पहचान के लिए “बी०आई०एस० केयर एप का उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी गयी। इस संवेदीकरण कार्यशाला में अधिकारियों का ज्ञानवर्धन हुआ।


मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सरकारी खरीद में भारतीय मानक ब्यूरों द्वारा वस्तुओं के निर्धारित मानक के अनुसार ही खरीददारी को प्राथमिकता दे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा० ). जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियंता, लो०नि०वि०, जिला कृषि अधिकारी, सहा0 अभि0 जलनिगम, जिला मत्स्य अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version