Deoria News देवरिया टाइम्स। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया जे0पी0यादव के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में 17 एवं 18 मार्च को दीवानी न्यायालय के परिसर में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह द्वारा समस्त बैंक प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया है कि विशेष लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्तर पर बैकों के ऋण वसूली मामलों का निस्तारण करे जिसके लिए वे अधिक से अधिक संख्या में मामलों को चिन्हित कर उसे सुलह समझौते के आधार पर विशेष लोक अदालत में निस्तारित कराये ताकि अधिक से अधिक सख्या में आमजन मानस को लाभ दिलाया जा सके। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबें ने कहा कि समस्त वादकारीगण कल होने वाले विशेष लोक अदालत में बैंक द्वारा विशेष छूट प्राप्त कर अपने वादो को निस्तारित कराये