Deoria News:कड़ी स्पर्धा के बीच हुआ खेल – कूद प्रतियोगिता का आयोजन

0

देवरिया टाइम्स. नेशनल पब्लिक स्कूल सोंदा देवरिया के प्रांगण में वार्षिक खेल- कूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन रहा I प्रतियोगिता की शुरुवात विभिन्न खेलो कबड्डी , खो-खो , बाली बाल , लेमन रेस, सैक रेस से हुआ I खो – खो सीनियर गर्ल्स , रेड हाउस और ब्लू हाउस के बीच हुआ जिसमे रेड हाउस के प्रतिभागी तुलिका , अंजलि , रितिका , अंजलि द्विवेदी , अनुष्का , शीतल , पलक , अर्चिता , प्रिया, वैष्णवी , निधि , एवं अस्मिता विजयी रहे .

इसका दूसरा राउंड येलो और ग्रीन हाउस के बीच हुआ जिसमे ग्रीन हाउस के प्रतिभागी अंशिका , अंजलि , आलिया , शिल्पा , अंशु , माहि , अनुपमा, सुमन , दिशा , सिमरन , अवंतिका , रितिका एवं आराध्या ने बाजी मारी I कबड्डी सीनियर बॉयज की प्रतियोगिता ब्लू और रेड हाउस के बीच हुई जिसमे रेड हाउस के प्रतिभागी आदर्श , आयुष , हर्षित , शिवम् , आशिफ , रिसभ , एवं रतन ने प्रतिभाग किया और विजयी घोषित हुए I वही दुसरे राउंड की प्रतियोगिता येलो हाउस व् ग्रीन हाउस के बीच हुई जिसमे ग्रीन हाउस के प्रतिभागी शुधाशु यादव, सत्यम , शिवाजी , शिवम् , दिव्यांशु , उदित्य , आदर्श , सचिन , आलोक , विवेक , नितेश एवं आयुष ने सफलता अर्जित की I बाली बाल सीनियर बॉयज की प्रतियोगिरता रेड हाउस व् ब्लू हाउस के बीच रही जिसमे दोनों टीमे एक दुसरे को टक्कर देते हुए अंतिम क्षणों में रेड हाउस के प्रतिभागी आदर्श , अमन , आशिफ , आयुष वैभव , चन्द्रप्रकाश, एवं शिवम् ने ब्लू हाउस के प्रतिभागियों को धूल चटा दिया I दूसरा राउंड येलो व् ग्रीन हाउस के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमे येलो हाउस के प्रतिभागियों बलिस्टर , नविन , आदित्य , शिवम् , रवि भूषण , अंशु , प्रांजल एवं अनंत ने बाजी मार ली I

तीसरे राउंड की प्रतियोगिता ग्रीन हाउस व् ब्लू हाउस के मध्य हुआ जिसमे ग्रीन हाउस के प्रतिभागी विवेक , वेदांत , उज्जवल, नमन , शिवम् ,आदर्श , सत्यम यादव,सचिन , सत्यम शर्मा एवं शिवाजी सिंह ने ब्लू हाउस को कडे मुकाबले के साथ हरा दिया I खो – खो सीनियर गर्ल्स का मुकाबला ब्लू हाउस व् ग्रीन हाउस के बीच हुआ जिसमे ब्लू हाउस के प्रतिभागी प्रिया , मीनू , रूबी , दिव्या , मनीषा , आँचल , रिया , पलक , अवनि , प्रिय गुप्ता , तान्या , एवं अंशिका यादव ने ग्रीन हाउस को मात दे दी I जूनियर गर्ल्स कबड्डी में येल्लो हाउस के प्रतिभागी निधि यादव , ख़ुशी , अंकुश , प्रियंका , मयूरी , अंशिका एवं श्रेया ने सफलता हासील की तो वही खो खो जूनियर गर्ल्स में मुकाबला ब्लू हाउस व् रेड हाउस के बीच हुआ जिसमे रेड हाउस के प्रतिभागी विजयी घोषित हुए I प्रतियोगिता का दूसरा राउंड येल्लो व् ग्रीन हाउस के बीच हुआ जिसमे येलो हाउस के प्रतिभागी सफलता प्राप्त किये I

प्रतियोगिता के दुसरे दिन प्राइमरी के नन्हे मुन्ने बच्चो ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई I सैक रेस बॉयज में ब्लू हाउस के प्रतिभागी दिव्यांश , येलो हाउस के प्रतिभागी प्रतीक सिंह , ग्रीन हाउस के प्रतिभागी यशप्रीत , व् रेड हाउस के प्रतिभागी अमित जायसवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही जितेश प्रियांशु, विविध, महक , अनन्या , आन्या , अनिषा , वैष्णवी , पल्लवी , ने गर्ल्स सैक रेस में बाजी मारा I लेमन एंड स्पून रेस में तृषा , प्रतीक , रिसभ , आराध्या , अनत , आशाद , अनंत , पूजा , सिद्धि , पूजा सिंह , स्तुति , तन्वी , अंशिका , अर्पिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वाही आर्य , सांवि , नित्यानंद , अर्पित , अर्जित , कृष्णा , अभय , देवेन्द्र , रौशनी , सिद्धि , स्नेह , अंजलि , आर्य ,ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा नंदिनी , प्रांजल , श्रेयांश , सौम्य , श्रेया ,अनुपम, व् सिद्धि ने तृतीय स्थान अर्जित किया I विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला सिंह बघेल ने बताया की इस प्रतियोगिता का अंतिम राउंड कल खेला जायेगा एवं विजेताओ को पुरस्कृत भी किया जायेगा I विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री संजय शंकर मिश्र ने प्रतियोगिता के दुसरे दिन के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट किया I

इस अवसर पर उपनिदेशक श्री सौरभ शंकर मिश्र, अध्यापकों में बी.डी मिश्र, विपिन चन्द गुप्ता, अम्बिका दत्त पाण्डेय, विकास सोनी, मनीष मणि, जनार्दन तिवारी, बृजेश सिंह, मुकेश दुबे, दिव्यांशु दुबे, विकास कुशवाहा, खुशबू जायसवाल, मोहिनी सिंह , अभिषेक राय, आशुतोष सिंह, नवनीत चतुर्वेदी, नित्यानन्द, रत्नाकर दुबे, सरफुद्दीन , पंकज मिश्रा, प्रकाश मिश्र, सिद्धार्थ तिवारी, प्रिया मिश्रा, मिथुन, कृष्णा मित्रा, कीर्ति चौधरी , अंशिका, अंशु श्रीवास्तव, अनुराधा अस्थाना, अराधना, रानी चौरसिया, दिव्या पाण्डेय, राधा जायसवाल, रिचा मिश्रा, सलोनी सिंह, सरिता मिश्रा, शिखा मिश्रा, स्नेहा सिंह, सुजाता आर्या, संजीव मिश्र, अमित गुप्ता, अन्नू त्रिपाठी, पूजा मिश्रा, निकिता, प्रिया, खुशबू, सुष्मिता तिवारी, एकता शुक्ला, शिवांगी शाही, अभिलाषा मणि त्रिपाठी, बृजेश तिवारी, अल्का सिंह, राजश्री यादव,विवेक मिश्र, अश्वनी ओझा आदि उपस्थित रहें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version