धैर्य व साहस के साथ संघर्ष करने का प्रतीक है खेल

0


Deoria News:देवरिया टाइम्स।
खेल बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास करते हैं तथा उनमें विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य व साहस के साथ संघर्ष करने का जज्बा भरते हैं इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए सनबीम स्कूल देवरिया में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु गोविंद सिंह की 356 वी जयंती के शुभ अवसर पर खेल शिविर स्पर्धा द स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया।

जिसका उद्घाटन विद्यालय के निदेशक अवनीश मिश्रा और उपनिदेशिका नीतू मिश्रा ने फीता काटकर किया| तत्पश्चात विद्यालय के छात्र व अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक विजेता रुद्रांश मिश्रा तथा सात्विक कुमार ने क्रीडा ज्योति (मशाल) लेकर दौड़े और उससे क्रीड़ा ज्योति प्रज्वलित की| उसके बाद निदेशक महोदय,निदेशिका महोदया तथा प्रधानाचार्य डॉ एम फ्रेडरिक ने संयुक्त रूप से स्कूल ध्वज का आरोहण किया|तत्पश्चात खेल प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ किया गया|
कक्षावार आयोजित खेलों में कक्षा तृतीय की छात्राओं के लिए जलेबी ईटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें स्तुति प्रथम,जांहवी द्वितीय तथा श्रेया गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं| छात्रों के लिए मेंढक दौड़ प्रतियोगिता में आयुष कुशवाहा प्रथम, विवान ओझा द्वितीय,आर्य पांडेय तृतीय स्थान पर रहे |कक्षा चौथी की छात्राओं के लिए लेमन स्पून बैलेंस रेस प्रतियोगिता में प्रिया यादव प्रथम, आंचल शर्मा द्वितीय, अंशिका तिवारी तृतीय स्थान पर रही | छात्रों के लिए गुब्बारा फोड़ दौड़ प्रतियोगिता में अविरल प्रथम, ऋषिकेश द्वितीय, व वेदांत तृतीय स्थान पर रहे| कक्षा पाचवीं की बच्चियों के लिए सुई धागा प्रतियोगिता में सिद्धि मद्धेशिया प्रथम, दिव्या चौबे द्वितीय,और आरोही सिंह तृतीय स्थान पर रही|छात्रों के लिए आलू दौड़ प्रतियोगिता में प्रणव आर्य प्रथम, अंश प्रजापति द्वितीय, आर्यन तृतीय स्थान पर रहे| कक्षा छठवीं के छात्रों के लिए फीलिंग द बॉटल प्रतियोगिता में मयंक यादव प्रथम, शौर्य मिश्रा द्वितीय अंश यादव तृतीय स्थान प्राप्त किए तथा छात्राओं के लिए बनाना ईटिंग रेस प्रतियोगिता में आराध्या प्रथम, प्रांजलि द्वितीय और श्रेया तृतीय स्थान पर रही| कक्षा सातवीं के छात्रों के लिए व्हीलबेरो रेस प्रतियोगिता में बिलाल व राघवेंद्र प्रथम, आशीष व हरिओम द्वितीय तथा एहसान और कृष्णा तृतीय स्थान पर रहे| कक्षा आठवीं की छात्राओं के लिए आयोजित हर्डल रेस प्रतियोगिता में सृष्टि जायसवाल प्रथम,आकांक्षा मणि द्वितीय,व चंद्रप्रभा सिंह तृतीय स्थान पर रही| वही छात्रों के लिए आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा आठ अ के छात्र विजेता रहे जिसमें आकाश,अनिमेष, ईशान, शुभम, सात्विक, उदय, मयंक आदि प्रतिभागी शामिल थे|

कक्षा नवीं के बालक बालिकाओं के लिए 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालिका वर्ग में खुशी प्रथम,श्रेयाश्री द्वितीय व आदिति तृतीय स्थान पर तथा बालक वर्ग में रमारमण प्रथम,दिव्यांशु द्वितीय व शौर्य तृतीय स्थान पर रहे| कक्षा 11वीं के लिए भी आयोजित 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में रागिनी यादव प्रथम,अनंया शर्मा द्वितीय और रीफा जफर तृतीय स्थान पर रही | बालक वर्ग में प्रियांशु मौर्य प्रथम, अतुल यादव द्वितीय, राज शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे| इसी क्रम में कक्षा नवी और ग्यारहवीं के छात्रों के लिए इंटर हाउस रिले रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लव हाउस प्रथम,होप हाउस द्वितीय व ज्वाय हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ|
विद्यालय के अध्यापक/ अध्यापिकाओं और अभिभावकों के लिए भी कई तरह के खेलों का आयोजन किया गया| इसमें दौड़ प्रतियोगिता एवं रस्साकशी प्रतियोगिता मुख्य थी़ं|
सभी खेलो में ताइक्वांडो प्रशिक्षक रवि त्रिपाठी ने रेफरी की भूमिका निभाई तथा विद्यालय की वरिष्ठ समन्वयिका मधुमिता तिवारी तथा कक्षा 11 की छात्रा तनिष्ठा अग्रवाल ने संपूर्ण कार्यक्रमों का संचालन किया|
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर एम फ्रेडरिक ने अपना अमूल्य समय निकाल कर बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए पधारे विद्यालय के निदेशक महोदय,निदेशिका महोदया तथा अन्य अतिथियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया तथा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल भी विद्यार्थी जीवन का एक अनिवार्य अंग है| खेलों से बच्चों के जीवन में इमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा तथा विपरीत परिस्थितियों में भी साहस व धैर्य बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है, साथ ही उनका शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है| इसके बाद सभी खेलों में विजयी प्रतिभागियों को पदक व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया|


इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक/ शिक्षिका, अन्य कर्मचारी गण व छात्र-छात्रा उपस्थित थे|

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version