भटनी।
बीआरसी परिसर में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्वान्चल विकास बोर्ड के सदस्य राजकुमार शाही, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष अजय पाण्डेय तथा संतोष कुमार ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया।
प्राथमिक विद्यालय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय हतवा बाजार के बच्चों ने स्वागत गीत तथा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। इस दौरान बच्चों को रिपोर्ट कार्ड, पुस्तक तथा उपहार आदि वितरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजकुमार शाही ने कहा कि यह सरकार के दृढ़ इच्छा शक्ति का परिणाम है कि सत्र के पहले दिन बच्चों के हाथ में किताबें दिखायी दे रही हैं।
कायाकल्प, कम्पोजिट, डीबीटी आदि व्यवस्थाओं से सरकार परिषदीय शिक्षा को बेहतर बनाने की ओर अग्रसर है। एआरपी विशाल कुमार सिंह ने संचारी रोग तथा परिषदीय विद्यालयों में चल रहे शासन की योजनाओं को बताया। मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को एआरपी जेपी चौरसिया, अरविन्द कुमार, रीता यादव तथा पूजा गुप्ता ने भी संबोधित किया। संचालन मारुत नंदन मिश्र ने किया। माया, ममता, यामिनी, संध्या, नाजिया, दिव्या राय, शुभम पाण्डेय, प्रदीप मिश्र, इजहार अहमद, ज्योति सिंह आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।