1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। नवीन सब्जी मंडी अगस्तपार देवरिया में चल रहे महर्षि देवरहा बाबा साइड ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का पहला मुकाबला गुरुकुल मिशन स्कूल देवरिया और कुशीनगर के बीच खेला गया। खेल के पहले हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा गोल दागने का प्रयास किए गए। पहले हाफ में 0-1 से कुशीनगर के टीम आगे रही,खेल के दूसरे हाफ में गुरुकुल मिशन स्कूल के खिलाड़ी कृष्णा गुप्ता ने एक गोल कर अपनी टीम को 1-1 से बराबरी करा दिया खेल के अंत में गुरुकुल मिशन स्कूल के खिलाड़ी गौरव त्रिपाठी ने लगातार दो गोल करके अपनी टीम को 3-1 से जीत दिलाई।

महर्षि देवरहा बाबा सिक्स ए साइड हाकी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवरिया सदर विधायक डॉक्टर शलभ मणि त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। डा. शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि “खेल के क्षेत्र में जिस तरह लोग आगे आ रहे हैं, आगे चलकर जरूर कोई ध्यान चंद्र कोई आर.पी. सिंह बनेगा।” सभा के उद्बोधन में हॉकी प्रतियोगिता टीम के जिला प्रभारी विवेक कुमार शुक्ल ने कहा कि “स्पोर्ट्स और खेल वह गतिविधियां हैंं जो व्यक्ति को उच्च स्तर की क्षमता के साथ व्यक्ति को और अधिक सक्षम बनाता है यह मानसिक थकावट दूर करता है और हमें किसी भी कठिन काम को सक्षम बनाता है।

” कार्यक्रम का संचालन शफी शफक. ने किया। इस अवसर पर आयोजन मंडल के रुपेश शुक्ला मोनू युवा नेता, रावि शुक्ला, राकेश मणि त्रिपाठी, जफर मंसुर, अहमद अली, राहुल शुक्ला, जफर खुर्शीद मिराज, मंगेश चंद्र, घनश्याम त्रिपाठी पूर्व ग्राम प्रधान अगस्तपार, गिरीश सिंह, सत्येंद्र त्रिपाठी ग्राम प्रधान अगस्तपार, अंतिम तिवारी, दुर्गेश जायसवाल, मनोज कुमार कुशवाहा, मोहम्मद अकरम सिद्दीकी,आयुष जयसवाल, महावीर शर्मा, अतुल मणि त्रिपाठी, सूरत सिंह, परवेज अख्तर, रवि कनौजिया आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here