Rudrapur News:समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर होगी कठोर कार्रवाई-डीएम

0

देवरिया टाइम्स ।   जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर रुद्रपुर तहसील में जनसमस्याओं की सुनवाई की। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा द्वारा जनता की समस्याओं को गम्भीरता के साथ सुनने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
         जिलाधिकारी ने कहा कि जन समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि लेखपाल अपने हलके में नियमित रूप से भ्रमणशील रहें तो राजस्व से जुड़े अधिकांश प्रकरणों का त्वरित समाधान हो सकता है। लेखपाल यदि किसी प्रकरण के समाधान के लिए मौके पर जाते हैं तो समस्या का स्थायी हल दिखना चाहिए। विवाद की स्थिति में सभी पक्षकारों को समझाया जाए और यदि किसी प्रकरण में कानून व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना हो तो जरूरत के मुताबिक लोगों को पाबंद भी किया जाए। डीएम ने समाधान दिवस पर नई पद्धति प्रारंभ की है जिसमें फरियादी के साथ संबंधित क्षेत्र का लेखपाल भी मौजद रहता है। इससे प्रकरण के विषय में सभी पक्षों की जानकारी मिल रही है। साथ ही अधिक शिकायत वाले ग्राम पंचायतों के लेखपाल भी चिन्हित हो रहे हैं। डीएम ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली अधिकांश शिकायतें पैमाइश, पारिवारिक संपत्ति विवाद, खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जे से जुड़ी होती है यदि लेखपाल अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे तो शिकायतों की संख्या में भी कमी आएगी । उन्होंने कहा कि यदि किसी लेखपाल के द्वारा अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रयास यह हो कि कोई भी फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर कही न भटके।  उन्होंने कहा कि जिन शिकायतों का निस्तारण आज नहीं हो सका है उनका एक सप्ताह के अंदर शासन की मंशानुसार गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो समस्याएं जिस स्तर की हैं उनका समाधान उसी स्तर पर सुनिश्चित किया जाए।

         पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस विभाग से जुडे मामलों की सुनवायी की व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षो को प्राप्त सभी सन्दर्भाे का निस्तारण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया।
        तहसील रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 52 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से राजस्व विभाग के 29,  पुलिस विभाग के 13, विकास विभाग के 02, खाद्य एवं रसद विभाग के 03, समाज कल्याण विभाग के 01  तथा अन्य विभाग के 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 01 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण  मौके पर किया गया। अवशेष 51 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग को समाधान के निर्देश के साथ सौंपा गया।
       सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी खंड विकास अधिकारी एवं थानाध्यक्ष गण उपस्थित थे।


खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूने

     जिलाधिकारी  के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन देवरिया के खाद्य अनुभाग के द्वारा एफएसडब्ल्यू वैन का संचालन आज जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित रुद्रपुर तहसील के तहसील प्रांगण के बाहर किया गया। 
      तहसील प्रांगण के बाहर संचालित टी स्टॉल तथा मिठाई समोसे की दुकानों का दुकानों में प्रयुक्त हो रहे खाद्य तेल का DOM 24 उपकरण द्वारा परीक्षण किया गया तथा दूधेश्वर नाथ चौराहे पर वैन को खड़ा करके जागरूकता कार्यक्रम करते हुए कुल 20 खाद्य पदार्थ का  त्वरित विश्लेषण किया गया, जिसमें से तीन खाद्य पदार्थ मानक के अनुरूप नहीं पाए गए एवं सत्र खाद्य पदार्थ मानक के अनुरूप पाए गए।उपरोक्त संचालन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानवेंद्र एवं तकनीकी सहायक प्रीति चौबे उपस्थित रहे। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version