Deoria News देवरिया टाइम्स।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में शासन द्वारा आवंटित बजट 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से व्यय कर अवशेष धनराशि नियमानुसार समर्पण किए जाए।
इसके साथ ही समस्त विभागों में स्वीकृत/निर्माणाधीन परियोजनाओं में बजट डिमांड/एनओसी से संबंधित विवरण प्रस्तुत किया जाए। उक्त प्रकरण में जानबूझकर धनराशि व्यय किए जाने में हीला-हवाली करने वाले कर्मचारी/अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारण करने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया है।
इस समिति में वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज, अधिशासी अभियंता सिंचाई दुर्गेश गर्ग और जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय शामिल किये गए हैं।जिलाधिकारी ने कहा है कि यदि किसी कर्मचारी/अधिकारी की लापरवाही एवं उदासीनता के कारण बजट का समर्पण होता है तो उसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।