देवरिया टाइम्स। सोमवार को जिले में एक शिक्षिका ने किराए के मकान में फांसी लगा कर जान दे दी। घटना गौरीबाजार क्षेत्र का है। फांसी लगाने के पीछे घरेलू विवाद बताई जा रही है। उधर पति ने शिक्षिका को ऑनन-फानन में लेकर सीएचसी पहुचा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस की टीम ने शिक्षिका के शव को पीएम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक,
गौरीबाजार के गुड़री निवासी प्रज्ञा मल्ल (35) पत्नी सुजीत मल्ल प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर तिवारी में स.अ. पद पर तैनात थी। सात साल पहले उनकी सहायक ध्यापक पद पर नियुक्ति हुई थी। करीब दस दिन पहले रामपुर चौराहे पर क्वार्टर ली थी। सोमवार सायं 2 बजे के करीब किराए के मकान के दूसरी मंजिल के कमरे में दरवाजा बंद कर कपड़े के फंदे लटक गई। कुछ देर बाद मासूम बेटे के साथ पहुंचे पति ने आवाज लगाई। भीतर से आवाज नही आने पर परेशान हो उठा। आसपास के लोगों को बुलाकर दरवाजा खोला तो फंदे से लटकी मिली। आननफानन में शिक्षिका को लेकर सीएचसी पहुंचा। चिकित्सकों ने शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस की टीम ने शिक्षिका के शव को पीएम के लिए देवरिया भेज दिया।