देवरिया टाइम्स.ग्राम धतुरा खास, तप्पा धतुरा, तहसील देवरिया में मलिन बस्ती को जोड़ने वाले 15 साल पुराने चालू चकमार्ग/ रास्ते को ग्राम के कुछ व्यक्तियों द्वारा अवरूद्ध किये जाने के फलस्वरूप कुछ ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी देवरिया के जनता दर्शन में उक्त कार्य के विरूद्ध एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि वे मौके पर पहुंचकर रास्ते के सम्बन्ध में उपजे विवाद का समाधान तत्काल कराये।
जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में में विपिन कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी देवरिया एवं कृष्ण कुमार मिश्र, तहसीलदार देवरिया द्वारा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के साथ मौके पर तत्काल पहुंचकर पन्द्रह साल पुराने रास्ते को शिकायतकर्ता ग्रामवासियों / रेनू देवी ग्राम प्रधान एवं मनोज यादव प्रधान प्रतिनिधि की उपस्थिति में रास्ते को जोत कर खेत में मिलाने वाले व्यक्तियों को मौके पर बुलाकर उभयपक्षो की बात सुनने एवं आपसी समंजस्य / समझाने-बुझाने के उपरान्त समस्या का समाधान कराते हुये भविष्य में सन्दर्भित मार्ग में किसी प्रकार का अवरोध न उत्पन्न करने का निर्देश देते हुये ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि वे तत्काल मार्ग पर मिट्टी / खडंजा का कार्य कराकर पहले की स्थिति बहाल करा दें। मौके पर समस्या के निस्तारण के उपरान्त ग्रामवासियों द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गयी।