देवरिया टाइम्स। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी नीतीश राय ने बताया है कि महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल के निर्देशानुसार विभागीय पोर्टल पर डाटा फीडिंग हेतु छूटे पी.आर.डी. स्वयंसेवकों को अभिलेख उपलब्ध कराने हेतु अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए तिथि सुनिश्चित की गई है।
जनपद के आनलाईन फीडिंग से वंचित पी०आर०डी० स्वयं सेवको को उन्होंने अवगत कराया है कि वे आवश्यक अभिलेखो यथा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र (जिसमे जन्मतिथि प्रमाणित हो), आधार कार्ड, बैंक पासबुक, दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 31 मार्च तक विकास भवन स्थित युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल कार्यालय देवरिया में उपस्थित होकर आनलाईन फीडिंग का कार्य कराना सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त ऑनलाईन फीडिंग नहीं हो पायेगा।