Deoria News देवरिया टाइम्स।
नेशनल पब्लिक स्कूल सोन्दा देवरिया पर कल वार्षिक परीक्षा में टॉप 30 बच्चों के सम्मान में निदेशक द्वारा रात्रि भोज का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया छात्रों के साथ उनके माता पिता ने भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला सिंह बघेल ने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के विकास में अभिभावकों की सहभागिता को बढ़ाना एवं उनके सहयोग एवं सुझावों से बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देना है इसी का प्रतिफल है कि आज मेरे सामने आज यह टापर्स डारेक्टर डिनर में उपस्थित हैं, विद्यालय हर तरह से सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होने के लिए प्रतिबद्ध है। जिन बच्चों को सम्मानित किया गया उनमें पहली रैंक- विधु भूषण मिश्रा, आठवीं-बी,दूसरा रैंक- जाह्नवी यादव आठवीं-ए,तीसरी रैंक- तान्या रावVII-A,चौथी रैंक- आर्य शुक्ला आठवीं-ए,5वीं रैंक- निष्ठा मिश्रा वी-ए,आर्यन उपाध्याय आठवीं-बी,छठी रैंक- अंश राय VII-B,सिद्धि गुप्ता आठवीं-ए,7वीं रैंक- आदर्श पांडे VI-B,आठवीं रैंक- रत्नावी भारद्वाज II-A,वैष्णवी मिश्रा II-ए,9वीं रैंक- शौर्य मिश्रा आई-ए,10वीं रैंक- अश्मिता सिंह IX-A,अनवेश सिंह,VIII-ए,11वीं रैंक- प्रज्ञा कुशवाहा II-B,12वीं रैंक- यशवर्धन जायसवाल आई-ए,13वीं रैंक- शिवि त्रिपाठी आठवीं-ए,14वीं रैंक- सत्यम मिश्रा आठवीं-बी,15वीं रैंक- दुर्गेश यादव वी-ए,16वीं रैंक- अनन्या मिश्रा III-B,17वीं रैंक- आयुष यादव III-A,18वीं रैंक- समर्थ प्रताप सिंह छठी-बी,19वीं रैंक- खुशी कुमारी VII-A,आदित्य विश्वकर्मा वीए,20वीं रैंक- विकास मधेसिया II-बी,21वीं रैंक- राजनंदानी IX-C,अनमोल तिवारी ग्यारहवीं (गणित),22वीं रैंक- अनन्या मिश्रा एकादश (कॉम.),23वीं रैंक- नंदिनी यादव VII-A,24वीं रैंक- प्रियांशी मिश्र छठी ए,
प्रबंध निदेशक संजय शंकर मिश्र ने सभी अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया निदेशक राजीव शंकर मिश्र ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री बी. डी. मिश्र, विपिनचन्द्र गुप्ता, जनार्दन तिवारी, संजीव मिश्रा, सौरभ शंकर मिश्रा, मोहिनी सिंह, नवनीत चतुर्वेदी, वर्तिका शुक्ला, मनीष मणि तिवारी, विकास सोनी, अंबिका दत्त पांडेय, बृजेश तिवारी यजुवेन्द्र मिश्र, इंद्रेश, पल्लवी जायसवाल, खुशबू जायसवाल, दिव्यांशु दुबे, राजश्री, रानी चौरसिया, पल्लवी मिश्रा, राधा जायसवाल, निहिता गुप्ता, रिचा मिश्रा, अंशु श्रीवास्तव, अनुराधा अस्थाना, कृष्णा मित्रा, आशुतोष सिंह, सरिता मिश्रा, मुकेश दुबे, नित्यानन्द विश्वकर्मा, शिखा मिश्रा, सलोनी सिंह, कीर्ति चौधरी, अनुराधा मैडम, आशा मैडम, दीक्षा, सुजाता आर्या, विवेक मिश्रा, अनुराधा अस्थाना, कृष्णा मित्रा, आशुतोष सिंह, पल्लवी मिश्रा, नुपुर मिश्रा, चंदा मिश्रा,सोनल शुक्ला, रानी शुक्ला, सुमन मिश्रा, शिवांगी गुप्ता, रीना पाण्डेय, रंजना तिवारी, अक्शा खातून,अंबालिका पाण्डेय देवव्रत तिवारी,सरिता मिश्रा, मुकेश दुबे,नित्यानन्द विश्वकर्मा, शिखा मिश्रा, सलोनी सिंह, दीक्षा, सुजाता आर्या, विवेक मिश्रा, अश्वनी ओझा आदि उपस्थित रहे।