Deoria News:देवरिया टाइम्स।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में परिषदीय बोर्ड परीक्षा-2023 के दृष्टिगत जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में डीएम ने बोर्ड परीक्षा केंद्र का निर्धारण करते समय परीक्षा की शुचिता एवं विद्यार्थियों की सुविधा का ध्यान रखने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रस्तावित केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर लिया जाए। केंद्र में सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता, सड़क से परीक्षा केंद्र की दूरी, खिड़की, स्ट्रांग रूम, डबल लॉक की उपलब्धता, विद्यालय के चारों ओर सुरक्षित दीवार का होना, अग्निशमन व्यवस्था, शौचालय, विद्युत जनरेटर इत्यादि मानकों का ध्यान रखा जाए। वर्ष 2022-23 बोर्ड परीक्षा हेतु माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 207 परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव किया गया है, इस के क्रम में कुल 308 आपत्तियां प्राप्त हुई है। बैठक में इन आपत्तियों के निस्तारण पर गहन मंथन हुआ। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों के प्रस्तावित केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर कोई ब्लैक लिस्टेड विद्यालय परीक्षा केंद्र न बनने पाये अन्यथा जवाबदेही तय कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कुल 207 परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव दिया गया है, जिनमें 9 राजकीय विद्यालय, 112 वित्त पोषित तथा 86 वित्तविहीन है। वर्ष 2023 की परीक्षा में कुल 1,40,213 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे जिसमें 72,003 हाई स्कूल की तथा 68,210 इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे। गत वर्ष की तुलना में 15,660 परीक्षार्थियों का नामांकन बढा है।
समीक्षा बैठक में एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एएसपी डॉ राजेश सोनकर, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम रुद्रपुर ध्रुव कुमार शुक्ला, एसडीएम भाटपाररानी संजीव उपाध्याय, एसडीएम बरहज गजेंद्र सिंह, एसडीएम सलेमपुर अरुण कुमार, डीआईओएस विनोद कुमार राय, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पीके शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।