Deoria News: देवरिया टाइम्स। मंगलवार को देवरिया पुलिस लाइन सभागार में विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को बताया गया कि यदि किसी नाबालिग बच्चे की गुमशुदगी की सूचना थाने पर आती है तो उसे तत्काल ट्रैक द मिसिंग चाइल्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दें साथ ही सीसीटीएनएस पर भी उसकी अपलोडिंग करें ।
बैठक में चिकित्सा विभाग की तरफ समस्त थानों के एसएसआई व महिला आरक्षी ने प्रतिभाग करते हुए बताया कि यदि पास्को अधिनियम के तहत लड़की के मेडिकल में कोई समस्या आती है तो तत्काल इसकी खबर सीएमओ को देकर निराकरण कराना चाहिए।
बैठक में जनपद देवरिया के उप मुख्य चिकित्साधिकारी, श्रम विभाग अधिकारी, वन स्टाफ सेन्टर, मैनेजर, सदस्य बाल कल्याण अधिकारी, प्रोवेशन (डी0सी0पी0यू0), चाइल्ड लाईन देवरिया, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड देवरिया, जीआरपी देवरिया सभी थानों से नामित उप निरीक्षकों एवं महिला आरक्षियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।