1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

देवरिया टाइम्स।श्री अखंड प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार कार्यालय में आज जनपद के 67वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है।

प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ रवींद्र कुमार ने उन्हें चार्ज सौंपा। श्री अखंड प्रताप सिंह 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। देवरिया जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले वे गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे। श्री सिंह राज्य सरकार के अधीन टूरिज्म डेलोपमेंट कॉरपोरेशन, फूड एंड सिविल सप्लाई, नमामि गंगे और ग्रामीण जल संसाधन विभाग में विभिन्न पदों पर शासकीय दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। श्री सिंह जिलाधिकारी कौशांबी के पद को भी सुशोभित कर चुके हैं।


कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री सिंह ने कहा कि शासन की मंशानुरूप राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा , एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला, एसडीएम संजीव उपाध्याय, एसडीएम योगेश कुमार गौड़, एसडीएम अरुण कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here