1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स शुक्रवार को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत श्रीमती रजनी वर्मा पत्नी गोपालजी वर्मा निवासी-छोटा पोस्ट आॅफिस रामगुलाम टोला देवरिया सायं घर में ताला लगा कर पूजा करने गायत्री मन्दिर गयी हुई थी, वापस आने पर देखी तो घर का ताला खुला हुआ है एवं घर के अन्दर आलमारी भी खुली हुई है जिससे जेवरात एवं कुछ नकदी रूपये चोरी हो गये हैं। जिसके संबन्ध में श्रीमती रजनी वर्मा उपरोक्त की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में मु0अ0सं0-830/2023 धारा-380 भादंसं का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 07.10.2023 को मुखबिर की सूचना पर गोरखपुर रोड ओवर ब्रिज के पास से 02 अभियुक्तों क्रमशः काजल वर्मा पुत्री रामचन्द्र वर्मा निवासी-रामगुलाम टोला थाना कोतवाली जनपद देवरिया एवं बादल उर्फ अफजल अली पुत्र सिराजुद्दीन निवासी-बड़हरा चैराहा थाना कोतवाली जनपद देवरिया को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी हुए 02 जो़ड़ी चांदी के बिछिया, 01 अदद सोने का मांग टीका, 01 अदद सोने का हार, 01 अदद सोने का नथिया, 02 जोड़ी सोने का झुमका, 03 अदद सोने की अंगूठी, 01 अदद सोने की चैन, 07 जोड़े चांदी के पायल बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से पूछ ताछ के दौरान अभियुक्ता काजल वर्मा उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं रजनी वर्मा उपरोक्त के घर पर झाड़ू पोछा का काम करती थी, मेरे द्वारा घर के मेन दरवाजे के ताले की 01 चाभी पहले ही चुरा लिया गया था जब हम लोग देखे कल सायं को घर में ताला बन्द है तो हम लोगों द्वारा आसानी से घर का ताला खोलकर जेवरात चोरी कर लिए गये। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बरामद जेवरात को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here