1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

देवरिया टाइम्स। छोटी नदी गंडक में नहाते समय डूबने से रविवार को एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके एक साथी ने दो दोस्तों को लोगों ने बचा लिया। युवक अपने दोस्तों के साथ ननिहाल आया था।


जानकारी के मुताबिक,देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के शिवमार्केट निवासी आसिफ अपने साथी समीर, फैसल तथा आरिफ के साथ भटनी हतवा गांव निवासी मुमताज के यहां अपनी ननिहाल आया था। चार युवक पहले केवरा पहुंचे। वहां चाय पीने के बाद करीब 12 बजे नूरीगंज मिल घाट पहुंच गए। वहां एक साथ नदी में नहाने लगे। समीर, फैसल तथा आशिफ नदी

में डूबने लगे। उनके दोस्त आरिफ ने समीर तथा फैसल को तो बचा लिया पर आसिफ को नहीं बचा सका। पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से उसे ढूंढ़ने का प्रयास किया। चार घंटे बाद आशिफ को नदी से बाहर निकालने के बाद एम्बुलेंस से सीचसी भटनी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here