Deoria News देवरिया टाइम्स।जिले के एक गांव में नशे की धुत में एक ट्रैक्टर चालक ने दरवाजे पर सो रहे बुजुर्ग के ऊपर ट्रैक्टर -ट्राली चढ़ा दिया। इस दौरान बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। उधर मौके पर लोगो की भीड़ इकठ्ठा होता देख चालक ट्रैक्टर -ट्राली छोड़ फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस कक टीम ने ट्रैक्टर -ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया।।
जानकारी के मुताबिक,जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुखुंदू गांव के गुलरहवा मोहल्ले की है। गांव में ही रामसरिखा की बेटी की बारात आई थी।बारात में भोजन करने के बाद गांव के ही सुदर्शन उम्र करीब 78 वर्ष अपने घर के दरवाजे पर चारपाई पर सो रहे थे कि रात करीब 11 बजे दरवाजे की तरफ आ रही ट्रैक्टर -ट्राली उनके ऊपर चढ़ गई। जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
आरोप है कि आरोप है कि घटना के बाद नशे में बेसुध चालक मृतक सुदर्शन को कुचलने के बाद उनके बेटे राम प्यारे और बहू ममता को भी कुचलने का प्रयास किया। हालांकि दोनों जान बचाकर भाग निकले। शोर सुनकर आस पास के लोग जुट गए। इसके बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने लगा। लोगों ने दौड़ाया तो गाड़ी छोड़ अंधेरे में भाग गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर गई एवं ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया। फरार चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी